Surprise Me!

कैसे करें शिव पिंडी का दर्शन | शिव पिंडी का महत्व | How To Take Darshan Of Shiv Pindi ? अर्था

2019-02-05 47 Dailymotion

कई भक्त यह नहीं जानते की शिवलिंग और नंदी की पूजा कैसे की जाती है। तथा शिव मंदिर में शिवलिंग के दर्शन करने की योग्य पद्धत भी कई लोग नहीं जानते। इसलिए आज के इस वीडियो में हम आपको शिव पिंडी के दर्शन कैसे करने चाहिए यह बताने जा रहे हैं I<br /><br /> Don't forget to Share, Like & Comment on this video<br /><br />Subscribe Our Channel Artha : https://goo.gl/22PtcY <br /><br />१ हिंदू धर्म के अनुसार, शृंगदर्शन एक ऐसी विधि है जिसे भगवान शिव के मंदिरों में शिव पिंडी की पूजा में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है<br /><br />२ इस परंपरागत पद्धति के अनुसार, भक्तों को विशिष्ट प्रकार से नंदी के सींग को छूना होता जो उनको अतिरिक्त आध्यात्मिक लाभ देता है<br /><br /> ३ इस पद्धति में भक्त को नंदी नंदी के दाहिनी ओर खड़े होकर अपने बाएं हाथ की तर्जनी को नंदी के एक सींग के ऊपर रखना चाहिए और अंगूठे को दूसरे सींग पर रखना चाहिए। नंदी के सींगो को इस पद्धति से छूना, अपने अहंकार और क्रोध को त्याग देने का प्रतीक है<br /><br />४ इसके बाद भक्त को नंदी के सींग पर रखे तर्जनी और अंगूठे की इसी मुद्रा में से शिव पिंडी को देखना चाहिए<br /><br />५ ऐसा करने से, नंदी के सींगों से उत्पन्न हुई शिवतत्त्व की सगुण मारक तरंगों के कारण रज-तम कणों का विघटन होता है। यह भक्त के सात्विक गुण बढ़ाने में मदद करता है<br /><br />६ ऐसा माना जाता है कि शिवपिंडी में ओमकार का निर्गुण स्वरुप विद्यमान रहता है। इसीके साथ पिंडी, आनंदमय ऊर्जा से घिरी हुई होती है जिसे चैतन्य कहते है<br /><br />७ इस चैतन्य के प्रवाह भक्त की ओर प्रक्षेपित होते है और हर दिशा में प्रतिबिंबित होते है। सर्वसामान्य व्यक्ति शिवपिंडीसे प्रक्षेपित इस तेज को सहन नहीं कर सकता<br /><br />८ इसी कारण शिव पिंडी के दर्शन लेते समय किसी भी व्यक्ति को नंदी और पिंडी के बिच में खड़ा रहना या बैठना नहीं चाहिए, परंतु मूर्ति के पीछे या बाजु में खड़ा होना चाहिए<br /><br /> <br />९ भगवान शिव से जुड़े अधिक रोचक तथ्य जानने के लिए, हमारे यूट्यूब चॅनेल को सब्सक्राइब करें और हमारा फेसबुक पेज लाइक करें<br /><br />Like us @ Facebook - https://www.facebook.com/ArthaChannel/ <br />Check us out on Google Plus - https://goo.gl/6qG2sv <br />Follow us on Twitter - https://twitter.com/ArthaChannel <br />Follow us on Instagram -https://www.instagram.com/arthachannel/ <br />Follow us on Pinterest - https://in.pinterest.com/channelartha/ <br />Follow us on Tumblr - https://www.tumblr.com/blog/arthachannel

Buy Now on CodeCanyon